News

Friday, 30 March 2012

रक्षा प्रदर्शनी में नहीं आये सेना प्रमुख

cleanmediatoday.blogspot.com
रक्षा प्रदर्शनी में नहीं आये सेना प्रमुख
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 30 मार्च: (सीएमसी) सरकार के साथ टकराव की स्थिति के बीच सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह दिल्ली में रक्षा प्रदर्शनी, डिफेंस एक्सपो के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटनी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में नही आये।
इस प्रदर्शनी का आयोजन रक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है जिसके स्वागत समारोह में सेना प्रमुख नही आये तथा साथ ही कल आयोजित रात्रिभोज में भी सेना प्रमुख नहीं पहुंचे थे। इस रात्रिभोज में एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू, नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा और मंत्रालय एवं उद्योग क्षेत्र के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
सामान्य तौर पर सेना प्रमुख ऐसे समारोह में शिरकत करते हैं। सेना प्रमुख दो दिन पहले जम्मू कश्मीर गए थे, लेकिन आज शाम करीब सात बजे वह दिल्ली पहुंच गए। नौसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन भी यहां नहीं हैं। 

No comments:

Post a Comment