News

Thursday, 29 March 2012

दो हिजबुल आतंकी हिरासत से फरार

cleanmediatoday.blogspot.com
दो हिजबुल आतंकी हिरासत से फरार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

जम्मू: 29 मार्च: (सीएमसी) जम्मू में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी पुलिस हिरासत से फरार हो गए। दोनों पर कथित तौर पर वर्ष 2004 में कांग्रेस के सांसद लाल सिंह की हत्या के प्रयास का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर दुल्लाह गुर्जर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटोप के नजदीक अपने सहयोगी शेर खान के साथ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद किश्तवाड़ से उद्यमपुर ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने कहा कि पटनीटोप के नजदीक एक दुकान पर चाय पीने के लिए रूकने के बाद वे वहां से भाग गए। उल्लेखनीय है कि दोनों को वर्ष 2004 में किश्तवाड़ जिले से कांग्रेस के सांसद लाल सिंह की हत्या के प्रयास के बाद गिरफ्तार किया गया था।

No comments:

Post a Comment