News

Sunday, 25 March 2012

जन लोकपाल के लिए एक बार फिर अनशन पर अन्ना

cleanmediatoday.blogspot.com
 
जन लोकपाल के लिए एक बार फिर अनशन पर अन्ना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 25 मार्च: (सीएमसी)  जन लोकपाल और अब मजबूत विसल ब्लोअर बिल की मांग को लेकर अन्ना आज जंतर-मंतर पर सांकेतिक अनशन पर बैठें। अन्ना का मंच ठीक पुरानी जगह पर ही बनाया गया है।
अन्ना सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक अनशन के लिए बैठें है ,उनके साथ उन लोगों के परिवार वाले भी मौजूद है जो भ्रष्टाचार उजागर करने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे है। 
अन्ना नोएडा से राजघाट के लिए रवाना हुए और राजघाट पर उन्होंने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद अन्ना जन्तर मन्तर के मंच पर बैठ गये। उनके साथ समर्थक भी मौजूद हैं, लेकिन उनकी संख्या पिछली बार की तरह काफी कम है।  

No comments:

Post a Comment