cleanmediatoday.blogspot.com
IIT में 914 लोगों पर केवल एक सीट
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 26 मार्च: (सीएमसी) देश में पेशेवर शिक्षा के विकास के लिए सरकार भले ही अपनी ओर से उपाय कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि देश के औद्योगिक शिक्षा संस्थानों, आईटीआई में सीटों पर नजर डालें तो पाएंगे कि 914 लोगों पर केवल एक ही सीट उपलब्ध है।
खुद सरकार मानती है कि देश की आबादी के लिहाज से यह संख्या नाकाफी है। खुद श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकाजरुन खडगे ने माना कि देश में सरकारी और निजी आईटीआई की संख्या 13 लाख 35 हजार 488 है जबकि 24 फरवरी 2012 की स्थिति के मुताबिक देश की आबादी एक अरब 22 करोड दो लाख थी।
उन्होंने लोकसभा को बताया कि इस प्रकार 914 लोगों पर एक सीट की उपलब्धता है। खडगे ने गजानन डी बाबर, आनंदराव अडसूल और धर्मेन्द्र यादव के सवालों के लिखित जवाब में कहा, ‘यह हमारे जैसे विशाल आकार वाले देश के लिहाज से अपर्याप्त है।’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे मौजूदा आईटीआई में सीटों की संख्या दोगुनी करें।
No comments:
Post a Comment