cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तर कोरिया का रॉकेट नष्ट कर सकता है जापान
क्लीन मीडिया संवाददाता
उत्तर कोरिया का रॉकेट नष्ट कर सकता है जापान
क्लीन मीडिया संवाददाता
टोक्यो: 30 मार्च: (सीएमसी) जापान के रक्षा मंत्री ने आदेश जारी कर कहा कि अगर राष्ट्रीय क्षेत्र को खतरा होता है तो उत्तर कोरिया के रॉकेट को नष्ट कर दिया जायेगा। इस प्रक्षेपण ने वैश्विक तौर पर खतरे की घंटी बजा दी है ।
उत्तर कोरिया ने इस महीने कहा था कि देश के संस्थापक राष्ट्रपति किम इल-संग की 100वीं जयंती के अवसर पर 12 से 16 अप्रैल के बीच कक्षा में उपग्रह स्थापित करने के लिए रॉकेट का प्रक्षेपण किया जाएगा।
लेकिन अमेरिका और इसके सहयोगियों को संदेह है कि यह एक मिसाइल परीक्षण है । उन्होंने कहा है कि इससे उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा ।
तोक्यो में रक्षा मंत्री नाओकी तनाका ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इसे नष्ट करने का आदेश दिया है।’ प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।
पिछले सप्ताह तनाका ने कहा था कि जापान रक्षा मिसाइल प्रणाली तैयार कर रहा है लेकिन यह स्वीकृति ने सेना को यह अनुमति दी है कि अगर जरूरत पड़े तो वह रॉकेट को नष्ट कर दे।
No comments:
Post a Comment