News

Saturday, 31 March 2012

मायावती के कार्यकाल में मनरेगा में हुई धांधली- जयराम

cleanmediatoday.blogspot.com
मायावती के कार्यकाल में मनरेगा में हुई धांधली- जयराम 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लखनऊ: 31 मार्च: (सीएमसी) केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम 


रमेश ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री 


मायावती पर करारा हमला करते हुए आज कहा कि उनके कार्यकाल में 


महात्मा गांधी रोजगार ग्रामीण गारंटी 


अधिनियम (मनरेगा) में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है जिसकी 


सीबीआई से जांच कराई जाएगी।


मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह से मिलने के बाद केन्द्रीय ग्रामीण विकास 

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जांच के बाद 

दोषियों को सजा मिलने से एक बेहतर संकेत जाएगा और घोटालेबाजों 

को भी समझ आ जाएगी कि सरकार 

घोटाले से कोई समझौता नहीं करेगी। 

मायावती सरकार के दौरान इस योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई 

थी और उन्होंने 10 पृष्ठों का लम्बा 

पत्र पूर्व मुख्यमंत्री को इस बाबत लिखा था लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने 

ठोस कार्रवाई नहीं की।

1 comment:

  1. JAYRAM MEET AKHILESH...... A BIG DAY .........

    ReplyDelete