News

Tuesday, 27 March 2012

राष्ट्रपति ने गुजकोक को मंजूरी रोकी

cleanmediatoday.blogspot.com
राष्ट्रपति ने गुजकोक को मंजूरी रोकी
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 27 मार्च: (सीएमसी)  गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक (गुजकोक) 2003 में संशोधन करने से राज्य सरकार के इनकार के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस विधेयक को मंजूरी रोक दी। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि राष्ट्रपति ने 22 जनवरी 2012 को विधेयक पर मंजूरी रोक दी क्योंकि राज्य सरकार ने पूर्व के विधेयक में राष्ट्रपति के संदेश में दिए गए निर्देशों के अनुरुप आवश्यक संशोधन नहीं किए।
रामचंद्रन ने बताया कि इस बात की जानकारी गुजरात के राज्यपाल के सचिव को दो फरवरी 2012 को दे दी गई है।
उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि गुजरात सरकार ने गुजकोक को मंजूरी के लिए दोबारा भेजा था। इस विधेयक को राज्य विधानसभा मंजूर कर चुकी है। विवादास्पद आतंकवाद रोधी विधेयक गुजकोक को राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पारित कराने के लिए खासे इच्छुक हैं। प्रस्तावित विधेयक को केंद्र ने पहले भी इस आधार पर नकार दिया था कि यह गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन कानून जैसे आतंकवाद से निपटने के लिए बने नए कानून के अनुरुप नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment