News

Thursday, 29 March 2012

अन्ना ने केजरीवाल का बचाव किया

cleanmediatoday.blogspot.com
अन्ना ने केजरीवाल का बचाव किया
क्लीन मीडिया संवादददाता 

पुणे: 29 मार्च: (सीएमसी)  समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने  दावा किया कि उनकी टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल के पास सांसदों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लगाये गए आरोपों के संबंध में ठोस सबूत हैं और यह लोकसभाध्यक्ष पर है कि वह इस बारे में जांच करायें।
हजारे ने दिल्ली से लौटने के बाद पुणे के पास स्थित अपने पैतृक गांव रालेगणसिद्धि में एक मराठी टीवी चैनल से कहा, ‘अरविंद ने मुझे बताया कि सांसदों के बारे में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनके पास ठोस सबूत हैं। संसद लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है और इसलिए इन आरोपों की जांच लोकसभाध्यक्ष की ओर से करायी जानी चाहिए।’ उन्होंने साथ ही कहा कि यदि केजरीवाल जांच में दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें भी सजा दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment