News

Saturday 31 March 2012

दुनिया भर में आज अर्थ ऑवर का आयोजन

cleanmediatoday.blogspot.com
दुनिया भर में आज अर्थ ऑवर का आयोजन
क्लीन मीडिया संवाददाता 

संयुक्त राष्ट्र: 31 मार्च: (सीएमसी)  संयुक्त राष्ट्र शनिवार को बत्तियां बुझाकर पर्यावरण संरक्षण की वैश्विक मुहिम अर्थ ऑवर में शामिल होगा। संयुक्त राष्ट्र न्यूयार्क स्थित मुख्यालय की बत्तियां बुझाकर वैश्विक मुहिम का हिस्सा बनेगा।
पर्यावरण संरक्षण में लगे संगठन वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा अर्थ ऑवर की शुरुआत 2007 में आस्ट्रेलिया में की गई थी। संस्था ने पूरे विश्व में लोगों से स्थानीय समय के अनुसार रात में 8.30 बजे से एक घंटे तक बत्तियां बुझाने का आह्वान किया था। संयुक्त राष्ट्र लगातार तीसरे साल इस मुहिम में शामिल हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि संगठन बत्तियां बुझाकर उन 20 फीसदी महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों के साथ एकता प्रदर्शित करना चाहता है जो बिना बिजली के रह रहे हैं।
पिछले वर्ष 135 देशों के 5200 से अधिक शहरों एवं कस्बों ने बत्तियां बुझाकर इस अभियान में हिस्सा लिया था।

No comments:

Post a Comment