cleanmediatoday.blogspot.com
सर्राफा व्यापारियों का भला चाहता है केंद्र- प्रणव
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता: 31 मार्च: (सीएमसी) वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देर रात कहा कि केंद्र नॉन ब्रांडेड आभूषणों पर उत्पाद शुल्क वापस लेने की अनेक वर्गों की मांग पर विचार कर रहा है।
मुखर्जी ने नयी दिल्ली से यहां आगमन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इस संबंध में पहले ही संसद में बयान दे दिया है। मैं इस पर विचार कर रहा हूं। कई सारी राज्य सरकारे सर्राफा व्यपारियो के साथ है और केंद्र भी उनका भला चाहता है जिसके लिए हम सर्राफा व्यापारियों के हित में योजना कर रहे है, केंद्र सरकार को कई संगठनों, राज्य सरकारों और सांसदों से ज्ञापन मिले हैं और कुछ ना कुछ करेगे।’
No comments:
Post a Comment