cleanmediatoday.blogspot.com
झारखंड में आयकर विभाग ने दो करोड़ पन्द्रह लाख किये जब्त
क्लीन मीडिया संवाददाता
रांची: 30 मार्च: (सीएमसी) झारखंड में राज्यसभा चुनाव से
पहले आयकर विभाग ने रांची के
बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक वाहन से 2.15 करोड़ रुपये जब्त
किये हैं। निर्वाचन आयोग ने
आयकर विभाग को इस बाबत सतर्क किया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर जमशेदपुर
से रांची आ रही इनोवा कार
की तलाशी ली गयी जिसमे वाहन से लगभग 2.15 करोड़ रुपये
बरामद किया गया। निर्वाचन
आयोग ने आयकर विभाग को राज्यसभा चुनावों में खरीद फरोख्त
के विषय में सतर्क किया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जब्त वाहन एक निर्दलीय उम्मीदवार के
रिश्तेदार का है। वाहन से
मिले एक कागज पर कुछ विधायकों के नाम लिखे मिले हैं।
आयकर विभाग के निदेशक अजित श्रीवास्तव ने कहा कि हम
लोग नकदी बरामद होने के मामले
की जांच कर कर रहे हैं। राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए
शुक्रवार को मतदान जारी था। इन
सीटों के पांच उम्मीदवारों में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के
संजीव कुमार, कांग्रेस के प्रदीप
बालमुचु, झारखण्ड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के संजीव कुमार सिंह
के अलावा दो निर्दलीय
उम्मीदवार में आर.के. अग्रवाल एवं पवन कुमार धूत शामिल हैं।
झारखंड में आयकर विभाग ने दो करोड़ पन्द्रह लाख किये जब्त
क्लीन मीडिया संवाददाता
रांची: 30 मार्च: (सीएमसी) झारखंड में राज्यसभा चुनाव से
पहले आयकर विभाग ने रांची के
बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक वाहन से 2.15 करोड़ रुपये जब्त
किये हैं। निर्वाचन आयोग ने
आयकर विभाग को इस बाबत सतर्क किया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर जमशेदपुर
से रांची आ रही इनोवा कार
की तलाशी ली गयी जिसमे वाहन से लगभग 2.15 करोड़ रुपये
बरामद किया गया। निर्वाचन
आयोग ने आयकर विभाग को राज्यसभा चुनावों में खरीद फरोख्त
के विषय में सतर्क किया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जब्त वाहन एक निर्दलीय उम्मीदवार के
रिश्तेदार का है। वाहन से
मिले एक कागज पर कुछ विधायकों के नाम लिखे मिले हैं।
आयकर विभाग के निदेशक अजित श्रीवास्तव ने कहा कि हम
लोग नकदी बरामद होने के मामले
की जांच कर कर रहे हैं। राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए
शुक्रवार को मतदान जारी था। इन
सीटों के पांच उम्मीदवारों में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के
संजीव कुमार, कांग्रेस के प्रदीप
बालमुचु, झारखण्ड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के संजीव कुमार सिंह
के अलावा दो निर्दलीय
उम्मीदवार में आर.के. अग्रवाल एवं पवन कुमार धूत शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment