News

Sunday, 25 March 2012

पाक: झड़पों में 7 सैनिक मरे, 22 आतंकी ढेर

cleanmediatoday.blogspot.com
पाक: झड़पों में 7 सैनिक मरे, 22 आतंकी ढेर
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 25 मार्च: (सीएमसी) पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में सात सुरक्षाकर्मियों और 22 आतंकियों की मौत हो गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी वजीरिस्तान में तालिबान समर्थक लड़ाकों के साथ हुई झड़प में 12 लड़ाकों और चार सैनिकों की मौत हो गई। इससे पहले ओरकजई एजेंसी में हुई झड़प में तीन सैनिक और लगभग 10 आतंकी मारे गए थे। 

No comments:

Post a Comment