News

Sunday, 25 March 2012

शेहला मर्डर: ‘सुपारी किलर’ का बयान दर्ज

cleanmediatoday.blogspot.com
शेहला मर्डर: ‘सुपारी किलर’ का बयान दर्ज
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इंदौर: 25 मार्च: (सीएमसी)  भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड के आरोपियों में शामिल भाड़े के कथित हत्यारे इरफान ने शनिवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत में अपना बयान दर्ज कराया।
सूत्रों के मुताबिक, बंद दरवाजे में हुई सुनवाई के दौरान विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह के सामने इरफान ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया। बहरहाल, बयान देकर अदालत से बाहर निकलने के बाद जब संवाददाताओं ने आरोपी से पूछा कि क्या उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, तो वह कुछ नहीं बोला। मगर अपना सिर हिलाकर ‘ना’ में इशारा किया।
शेहला हत्याकांड के आरोपी को अदालत में पेशी के लिए जिला जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया था। वह 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।

No comments:

Post a Comment