cleanmediatoday.blogspot.com
रा.वन की चारू दुर्घटना की शिकार
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 26 मार्च: (सीएमसी) शाहरूख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रा.वन’ को स्पेशल इफेक्ट्स में राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाले विशेषज्ञों का नेतृत्व करने वाली चारू खंडाल रविवार रात हुई एक दुर्घटना के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तड़के चारू आटो रिक्शा से अपनी बहन रितु और दोस्त विक्रांत गोयल के साथ घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने ओशिवाड़ा उपनगरीय इलाके में उनके आटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
काले रंग की होंडा सिटी कार से टकराने के बाद आटो पलट गया और दुर्घटना में 28 वर्षीय चारू की टांग और रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस दौरान उनके सिर में भी चोट आई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में रीतु और विक्रांत को भी गंभीर चोटें आई हैं।
तीनों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चारू की हालत गंभीर बताई जाती है। कार चला रहे मनोज गौतम के खिलाफ लापरवाही और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे बाद में जमानत दे दी गई।
No comments:
Post a Comment