cleanmediatoday.blogspot.com
महाराष्ट्र: दो और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
महाराष्ट्र: दो और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 27 मार्च: (सीएमसी) औरंगाबाद में कल एटीएस के साथ गोलीबारी करने वाले दो और संदिग्ध आतंकवादियों को महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि दो और संदिग्ध आतंकवादियों अखिल खिलजी और मोहम्मद जफर को बुलढाना जिले में उनके गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। एटीएस ने कल 2008 अहमदाबाद धमाकों के संदिग्ध भगोड़े को गिरफ्तार किया था। औरंगाबाद में एटीएस के साथ मुठभेड़ में इस संदिग्ध के एक साथी की मौत हुई थी।
पुलिस ने कहा था कि एटीएस अधिकारियों ने औरंगाबाद में गोलीबारी में कल संदिग्ध आतंकी खलील कुरैशी को मार गिराया था और इसके दो साथियों मोहम्मद अबरार बाबू खान और मोहम्मद शकील को पकड़ा गया था। खान के अहमदाबाद धमाकों में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि खिलजी और जफर उसी गैंग के सदस्य हैं जिसने कल एटीएस अधिकारियों पर गोली चलाई थी।
पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने मध्य प्रदेश में कई बैंकों में लूट की हैं और इस धन का प्रयोग आतंकवाद को बढाने में किया है। यह गैंग महाराष्ट्र में अपना आधार बनाने की योजना बना रहा है।
No comments:
Post a Comment