News

Thursday, 29 March 2012

तेलंगाना के गठन को हर कदम: सुषमा स्वराज

cleanmediatoday.blogspot.com
तेलंगाना के गठन को हर कदम: सुषमा स्वराज 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 मार्च: (सीएमसी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए हर संभव कदम उठाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं। सुषमा ने लोकसभा में कहा कि भाजपा जल्द ही सत्ता में आएगी और फिर अलग तेलंगाना राज्य का बनना तय है। मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करती हूं कि वे किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा ने कहा कि भाजपा अलग तेलंगाना राज्य के लिए लड़ाई जारी रखेगी। तेलंगाना क्षेत्र के लोगों की इच्छाओं एवं भावनाओं का सम्मान करते हुए पार्टी निश्चित रूप से अलग राज्य का सपना साकार करेगी। लोगों से अपनी पार्टी में विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए सुषमा ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य को लेकर पिछले तीन दिन में आत्महत्या की तीन घटनाओं से वह आहत व हैरान हैं।

No comments:

Post a Comment