News

Monday 26 March 2012

अब फिर से दिखाई देगे गंजो के सिर पर बाल

cleanmediatoday.blogspot.com
 
अब फिर से दिखाई देगे गंजो के सिर पर बाल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 26 मार्च: (सीएमसी) वैज्ञानिकों की एक नयी खोज गंजे हो रहे लोगों के लिए आशा की किरण बन सकती है। उन्होंने बाल गिरने के लिए जिम्मेदार प्रोटीन को खोजने का दावा किया है । उनके इस शोध से गंजेपन का नया इलाज खोजने में मदद मिल सकती है।
‘डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पेनसिलेवानिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके इस शोध का अर्थ है कि किसी दिन प्रोटीन की अभिक्रिया को रोकने के तरीके का विकास हो जाएगा और गंजेपन का इलाज हो सकेगा ।
इसके लिए शोधकर्ताओं ने 20 से ज्यादा गंजे पुरूषों की खोपड़ी के उतकों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि सिर के गंजे हिस्से में बाल वाले हिस्से के मुकाबले ‘पीजीडी2’ प्रोटीन की मात्रा तीन गुना ज्यादा थी ।
मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर जॉर्ज कोत्सारेलिस का कहना है, ‘हमारे शोध से सीधे तौर पर पुरूषों में गंजेपन के सामान्य कारण का इलाज मिल जानी चाहिए।’

No comments:

Post a Comment