cleanmediatoday.blogspot.com
AC-1, AC-2 में बढ़ा किराया आज से लागू
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 1 अप्रैल: (सीएमसी) रेल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित टू टीयर में यात्रा करने वाले यात्रियों को रविवार (1 अप्रैल) से ज्यादा किराया देना होगा। वर्ष 2012-13 के बजट में उच्च श्रेणी के किराए में की गई बढ़ोत्तरी एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।
बजट में की गई घोषणा के मुताबिक एक्जीक्यूटिव श्रेणी और प्रथम श्रेणी के किराये भी कल से बढ़ जाएंगे साथ ही प्लेटफार्म टिकटों के लिए भी 3 रुपए की बजाए 5 रुपए देने होंगे। संशोधित किराये के अनुसार प्रथम श्रेणी के किरायों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित टू टीयर के किराये में 15 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी प्रथम श्रेणी के किराए में 30 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हो जाएगी।
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 14 मार्च को संसद में पेश रेल बजट में वातानुकूलित थ्री और स्लीपर श्रेणी सहित सभी श्रेणियों के रेल यात्री किराए में दो पैसे से 30 पैसे प्रति किलोमीटर तक की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया था। लेकिन बाद में नए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने रेल यात्री किराए में वृद्धि के प्रस्ताव को आंशिक रूप से वापस ले लिया।
No comments:
Post a Comment