News

Saturday, 31 March 2012

ओड़िशा सरकार को नोटिस

cleanmediatoday.blogspot.com
ओड़िशा सरकार को नोटिस
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कटक: 31 मार्च: (सीएमसी)  ओड़िशा हाईकोर्ट ने पीपली में एक दलित के साथ बलात्कार मामले में मोहंती आयोग के समक्ष हलफनामा दायर करने वाले वकील के आवास पर हुए हमले के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।
न्यायमूर्ति सी आर दास राज्य सरकार से यह जानना चाहते थे कि बीते 25 मार्च को वकील निशिकांत मिश्रा के घर पर हुए बम हमले में क्या कार्रवाई की गई है।
पुरी जिले के पीपली बलात्कार मामले की जांच न्यायमूर्ति पी के मोहंती की अध्यक्षता वाला आयोग कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment