News

Wednesday, 28 March 2012

CBI टीम ने की सेनाध्यक्ष से मुलाकात

cleanmediatoday.blogspot.com
CBI टीम ने की सेनाध्यक्ष से मुलाकात
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 28 मार्च: (सीएमसी) सीबीआई अधिकारियों ने सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह द्वारा लगाए गए रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के निर्देश के तत्काल बाद इस बारे में सूचना एकत्रित करने के लिए उनसे मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने कल जनरल सिंह से उनकी ओर से मीडिया साक्षात्कार में किए गए उस दावे के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उनसे उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की जिसमें उन्होंने कहा था कि एक लॉबिस्ट ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।
ऐसा समझा जाता है कि सेनाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि वह कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जा रहे हैं और वह लौटने के बाद 30 मार्च को विस्तृत बयान देंगे। वह आज हरियाणा के भिवानी स्थित बपोरा गांव गए और वहां से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। उम्मीद है कि सीबीआई जनरल सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए जल्द ही मामला दर्ज करेगी।

No comments:

Post a Comment