cleanmediatoday.blogspot.com
मडोना बेचेगी अपना घर
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
लंदन: 30 मार्च: (सीएमसी) पॉप मल्लिका मडोना अब बेवरली हिल्स स्थित अपना घर बेचने जा रही हैं। अपने इस महल की कीमत मडोना ने 2.8 करोड़ डॉलर लगाई है।
डेली मेल के अनुसार, 53 वर्षीय मडोना ने लॉस एंजिलिस में यह घर 2003 में खरीदा था। उस समय इसमें तीन बेडरूम और पांच बाथरूम थे। उन्होंने इस 1.14 एकड़ में बने अपने घर का नवीनीकरण भी कराया। इसमें एक टेनिस कोर्ट और एक स्विमिंग पूल भी है। अपने पति गाय रिची से तलाक के बाद वह न्यूयार्क चली गयी है, उनके पास वहा तीन करोड़ डॉलर की कीमत वाला एक घर और है।
No comments:
Post a Comment