News

Friday 23 March 2012

ईरान को शत्रु नहीं मानता है रूस

cleanmediatoday.blogspot.com
ईरान को शत्रु नहीं मानता है रूस
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मास्को: 23 मार्च: (सीएमसी)  रूस ने कहा है कि वह ईरान को शत्रु नहीं मानता, लेकिन वह अपने इस पड़ोसी देश में परमाणु शस्त्रों के विकास का विरोध करता है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्री अनातोली अंतोनोव ने कहा कि ईरान रूस का पड़ोसी है और रूस अपने पड़ोसियों के साथ ‘सावधानीपर्वूक’ व्यवहार करता है। अंतोनावे ने हालांकि इस बात पर भी बल दिया कि रूस क्षेत्र में परमाणु अप्रसार को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि रूस अपने सीमा क्षेत्र के दायरे में किसी भी नए परमाणु मिसाइल के पक्ष में नहीं है। यह रूस की मौलिक स्थिति है। यह हमारे लिए सिद्धांत का मामला है। इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने ईरान के खिलाफ किसी भी सैनिक कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि ईरान के परमाणु मुद्दे का समाधान बातचीत के जरिये हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ईरान तथा छह अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों- रूस, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन और जर्मनी के बीच बातचीत अप्रैल में होने वाली है, लेकिन इसकी तिथि व स्थान अभी तय नहीं है।

No comments:

Post a Comment