News

Saturday 24 March 2012

मेक्सिको पहुचे पोप ने की हिंसा की निंदा

cleanmediatoday.blogspot.com
 
मेक्सिको पहुचे पोप ने की हिंसा की निंदा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मेक्सिको: 24 मार्च: (सीएमसी)  मेक्सिको के दौरे पर पहुंचे पोप बेनेडिक्ट 16वें ने हिंसा की निंदा करने के साथ ही क्यूबा से अपील की है कि वह मार्क्‍सवाद को पीछे छोड़े क्योंकि यह मौजूदा दौर में प्रासंगिक नहीं रहा।
पोप के मेक्सिको पहुंचने पर शुक्रवार को राष्ट्रपति फेलिप कालडेरोन और प्रथम महिला मार्गारिता जावाला ने उनका स्वागत किया।
मेक्सिको में मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले गिराहों से जुड़ी हिंसा बड़े पैमाने पर होती रही है। इस तरह की हिंसा में 2006 के बाद से 47,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
पोप ने हिंसा की आलोचना की और लोगों से शांति की अपील की। यहां हजारों लोगों ने पोप का अभिवादन किया। सोमवार को वह क्यूबा के लिए रवाना लाएगा, हालांकि इससे पहले ही उन्होंने क्यूबा से कहा कि वह अब मार्क्‍सवाद को पीछे छोड़ दे क्योंकि आज के दौर में यह प्रासंगिक नहीं रहा। 

No comments:

Post a Comment