cleanmediatoday.blogspot.com
तुर्की: आग में झुलस 14 मजदूरों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
तुर्की: आग में झुलस 14 मजदूरों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्तांबूल: 12 मार्च: (सीएमसी) एक निर्माण स्थल पर मजदूरों के रहने के लिए लगाए गए तंबू में आग लगने से 14 लोगों की जल कर मौत हो गई।
इस्तांबूल के एसेनियुर्त जिले के मेयर नेकमी कादिओग्लू ने बताया कि एक बाजार में निर्माण स्थल पर लगाए गए विशाल तंबू में मजदूर रह रहे थे। इसी तंबू में आग लग गई। कादिओग्लू ने बताया ‘हमें आशंका है कि आग बिजली के हीटर से लगी होगी।’ उन्होंने बताया कि इस्तांबूल में इन दिनों ठंड तेज है। तुर्की के सरकारी टेलीविजन की खबर में बताया गया है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने से लगी।
बर्फ होने के बावजूद दमकल कर्मियों ने फ्लड लाइटों की रोशनी में, मजदूरों के शव आग से पूरी तरह जल चुके तंबू के मलबे से निकाले। आग समीपवर्ती तंबू में भी लगी लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उस तंबू में भी कोई मजदूर था। करीब 1.3 करोड़ लोगों की आबादी वाले इस्तांबूल में जगह जगह निर्माणाधीन उंची इमारतें और बड़े शॉपिंग माल देखे जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment