News

Saturday 17 March 2012

बजट: दिल्ली मेट्रो को मिला 2,200 करोड़

cleanmediatoday.blogspot.com
बजट: दिल्ली मेट्रो को मिला 2,200 करोड़
क्लीन मीडिया संवाददाता 
 

नई दिल्ली: 17 मार्च: (सीएमसी)  केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट 2012-13 में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के लिए 2,216.69 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। एक अधिकारी ने कहा कि इस राशि का उपयोग देश की राधानी में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में किया जाएगा।
बजट में शहरी विकास मंत्रालय को जो राशि आवंटित की गई है उसके बारे में मुखर्जी ने कहा कि उसके एक हिस्से का उपयोग दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, मुम्बई, कोच्चि और जयपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं पर किया जाएगा।
एक डीएमआरसी अधिकारी ने कहा, ‘इस सूची में डीएमआरसी के तीसरे चरण के निर्माण के लिए सर्वाधिक 2216.69 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। तीसरे चरण में मेट्रो के नेटवर्क में 117 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment