News

Saturday 17 March 2012

विनिवेश से 30000 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य

cleanmediatoday.blogspot.com
 
विनिवेश से 30000 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 17 मार्च: (सीएमसी)  सरकार ने अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रमों की शेयर बिक्री के जरिये 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष 2011-12 में विनिवेश लक्ष्य 40,000 करोड़ रुपये था, लेकिन सरकार सिर्फ 14,000 करोड़ रुपये ही जुटा पाई।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को 2012-13 का बजट पेश करते हुए कहा कि मैं 2012-13 में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव करता हूं। मुखर्जी ने कहा कि सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) में स्वामित्व और प्रबंधन में कम से कम 51 प्रतिशत रखने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सीपीएसई को शेयर पुनखर्रीद और शेयर सूचीबद्धता के जरिये निजी क्षेत्र के समान अवसर दिया जाएगा। चालू वित्त वर्ष में यूरो क्षेत्र ऋण संकट की वजह से वित्‍तीय बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे सरकार विनिवेश लक्ष्य में काफी पिछड़ गई है।

No comments:

Post a Comment