News

Thursday 22 March 2012

कोलंबिया में 36 विद्रोही मारे गए

cleanmediatoday.blogspot.com
 
कोलंबिया में 36 विद्रोही मारे गए
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बोगोटा: 22 मार्च: (सीएमसी)  कोलंबियाई सैनिकों ने मुठभेड़ में 36 फार्क विद्रोहियों को मार गिराया है। इस बीच, मध्यस्थों ने कहा है कि विद्रोही जल्द ही बंधकों को रिहा कर देगा।
देश के रक्षा प्रमुख जुआन कालरेस पिंजोन ने संवाददाताओं को बताया कि देर रात को वायु सेना और सेना के संयुक्त अभियान में फार्क विद्रोहियों के गढ पर पिछले पांच साल में सबसे भीषण हमला किया गया।
अराउका प्रांत में मुख्य अभियान में 33 उग्रवादी मारे गए। वेनेजुएला से लगे पूर्वी इलाके में ही सप्ताहांत में विद्रोहियों ने रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया के सैनिकों पर हमला कर दिया जिससे 11 सैनिक मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सेना के साथ मुठभेड़ में अराउका में तीन अन्य विद्रोही मारे गये और चार को पकड़ लिया गया।
राष्ट्रपति जुआन मैन्अुल सेंटोस ने अराउका में फार्क के खिलाफ चलाए गए अभियान के लिए अपने ट्विटर संदेश पर सेना की प्रशंसा की है।
लैटिन अमेरिका का प्रमुख उग्रवादी संगठन फार्क ने मध्यस्थों के माध्यम से कहा है कि वह 26 मार्च को बंधक बनाए गए 10 सैनिकों को रिहा कर देगा।

No comments:

Post a Comment