News

Tuesday 13 March 2012

At least 13 people were killed in Bagdad in explosion today

cleanmediatoday.blogspot.com
इराक के राजधानी में हुई हिंसा में तेरह की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बगदाद: 13 मार्च: (सीएमसी)  इराक की राजधानी बगदाद और उसके आसपास के इलाकों में डकैती और ग्रेनेड से किए गए हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। शहर के अल-शाब जिले में दो बंदूकधारियों ने एक आभूषण की दुकान में घुसकर दो जौहरियों की हत्या कर दी। इसके बाद बंदूकधारियों ने भागने के क्रम में दो राहगीरों और चार पुलिसकर्मियों को भी गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में 10 अन्य घायल भी हो गए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘लूट गिरोह के सदस्यों में से एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को पकड़ लिया गया।’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उनके अन्य सहयोगी आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। इससे पहले, आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बगदाद के नजदीक तारमियाह शहर में गोलियों और ग्रेनेड से किए गए हमले में पांच अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

1 comment:

  1. what is this happening in Iraq.......

    ReplyDelete