News

Thursday, 8 March 2012

कार्यकर्ता अनुशासन दिखाए मै प्रधानमंत्री बनूगा- मुलायम

cleanmediatoday.blogspot.com


कार्यकर्ता अनुशासन दिखाए मै प्रधानमंत्री बनूगा- मुलायम 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

सैफई: 8 मार्च: (सीएमसी)  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत वाली जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गुरुवार को समर्थकों के साथ होली और जीत का जश्न मनाने अपने गांव सैफई पहुंचे। इस मौके पर मुलायम ने अपने अंतर्मन की आवाज निकालते हुए समर्थकों से कहा कि आप अनुशासन दिखाओगे, तभी तो प्रधानमंत्री बनूंगा। 
मुलायम ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘यह होली के साथ ही जीत का भी जश्न है और सरकार बनने के बाद आपको अनुशासन में रहने की जरूरत है।’ मुलायम ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। मुलायम अपने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अनुशासन तोड़ने से खासे खफा दिख रहे थे।

No comments:

Post a Comment