News

Tuesday 20 March 2012

विवादास्पद द्वीप पर गश्त बढ़ाएगा चीन

cleanmediatoday.blogspot.com
विवादास्पद द्वीप पर गश्त बढ़ाएगा चीन
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बीजिंग: 20 मार्च: (सीएमसी)  चीन ने सोमवार को कहा कि वह पूर्वी चीन सागर के विवादास्पद द्वीपसमूह दिआआयू पर गश्त बढायेगा जो अभी जापान के नियंत्रण में हैं।
समुद्री कानून के लिये जिम्मदार सरकारी एजेंसी चायना मेराइन सर्विलियेंस (सीएमसी) के उप प्रमुख वू पिंग ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन ने हाल में द्वीपसमूह पर अपना दावा जताने के लिये वहां के जलक्षेत्र के पास पोत भेजे थे।
दिआआयू द्वीपसमूह को जापान सेनकाकू द्वीपसमूह कहता है जो चीन के तटवर्ती झेजिआंग प्रांत में वेनझाव शहर से 356 किलोमीटर दूर है। चीन ने समुद्री जलक्षेत्र में गश्ती 2006 से शुरू की।

No comments:

Post a Comment