News

Tuesday 13 March 2012

हत्या के एक मामले में अदालत में हुई प्रज्ञा ठाकुर

cleanmediatoday.blogspot.com
 
हत्या के एक मामले में अदालत में हुई प्रज्ञा ठाकुर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

भोपाल: 13 मार्च: (सीएमसी)  मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को आज यहां संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड के मामले में उनके साथियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया।
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वी. के. पांडेय की अदालत में प्रज्ञा ठाकुर के अलावा रामचरन, हषर्द उर्फ मुन्ना, वासुदेव परमार तथा आनंद राज भी पेश हुए। प्रज्ञा ठाकुर की ओर से अदालत में भोपाल जेल में रहकर आयुर्वेदिक संस्थान भोपाल में इलाज कराने और उन पर लगाये गये आरोपों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
अदालत ने प्रज्ञा के इलाज के दौरान परिचायक के तौर पर भगवान झा तथा कल्पना सिंह की नियुक्ति के भी आदेश दिये। एनआईए की ओर से अदालत में कोई अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुआ। अदालत में बुधवार को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। 
गौरतलब है कि सुनील जोशी की वर्ष 2007 में देवास में हत्या कर दी गयी थी और पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए वासुदेव परमार के बयानों के आधार पर प्रज्ञा ठाकुर एवं अन्य को आरोपी बनाया गया था।

No comments:

Post a Comment