News

Tuesday 13 March 2012

तालिबान से बात करना चाहते है आध्यात्म गुरु

cleanmediatoday.blogspot.com
 
तालिबान से बात करना चाहते है आध्यात्म गुरु 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 13 मार्च: (सीएमसी)  भारतीय आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने क्षेत्र में शांति लाने के लिये मंगलवार को तालिबान से बातचीत की पेशकश की।
रविशंकर ने यहां मीडिया तथा आम लोगों से बातचीत मे कहा, मैं तालिबान से बातचीत के लिये जाने को तैयार हूं। मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं उन्हें समझना चाहता हूं और उन्हें अपने विचारों से अवगत कराना चाहता हूं। हमारे मतभेद हो सकते हैं। हमें कोशिश करती रहनी चाहिये चाहे 100 बार कोशिश क्यों न करनी पडे। क्षेत्र में शांति लाने के लिये नेता क्या कर सकते हैं इस सवाल पर आध्यात्मिक गुरू ने कहा, वाक्पटुता से अधिकांश समस्या पैदा होती है। बजाय इसके लोगों को चाहिये कि वे उम्मीद भरे भविष्य के लिये काम करें।
रविशंकर इस समय तीन दिन के पाकिस्तान के दौरे पर है। उन्होंने इस्लामाबाद के बाहरी इलाके बानी गाला में आर्ट ऑफ लिविंग के लिये एक केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरूओं के एक समूह और कुछ राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात की। 

No comments:

Post a Comment