News

Tuesday 13 March 2012

मंत्री पद से रावत ने दिया इस्तीफा, समर्थक नयी पार्टी बनाने के पक्ष में

cleanmediatoday.blogspot.com

मंत्री पद से रावत ने दिया इस्तीफा, समर्थक नयी पार्टी बनाने के पक्ष में
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 13 मार्च: (सीएमसी)  कांग्रेस आलाकामान की ओर से सांसद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री नामित किए जाने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत ने इस्तीफा दे दिया है। समर्थक विधायकों ने दावा किया है कि रावत नई पार्टी बनाएंगे। 
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रावत को 16 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस बीच हरीश रावत ने कहा कि अब इस तरह से कांग्रेस के साथ काम करना मुश्किल है, कोई भी कार्यकर्ता अपना सम्मान छोड़ कर काम नही कर सकता है। हरीश रावत आज संसद भी नहीं पहुंचे।
इससे पहले दिल्ली स्थित हरीश रावत के आवास पर एकत्र हुए उनके समर्थकों ने कांग्रेस और सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और यह जानना चाहा कि इस पद के लिए उनके नेता की उपेक्षा क्यों की गई। इस बीच विजय बहुगुणा और उनकी बहन रीता बहुगुणा जोशी ने रावत से मुलाकात की। समर्थकों के साथ बैठक के बाद रावत ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से एक कांग्रेसी हूं।’ दोनों के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, ‘वे हारने वाले को ढांढस बधाने के लिए आए थे।’

1 comment:

  1. madam soniya jee pahal kare nhi to BJP eskaa labh uthne me piche nhi h.......

    ReplyDelete