News

Friday 23 March 2012

कथित कोल स्कैम की जांच हो : रामदेव

cleanmediatoday.blogspot.com
 
कथित कोल स्कैम की जांच हो : रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 23 मार्च: (सीएमसी)  योग गुरु बाबा रामदेव ने 2004 से 2009 के बीच हुए कथित कोयला आवंटन घोटाले की जांच कराने की मांग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की है। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते क्योंकि उस वक्त विभाग उनके जिम्मे था।
योग गुरु ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब इतने बड़े स्तर का कोयला घोटाला हुआ तब ईमानदारी का बड़ा चोगा पहनने वाले प्रधानमंत्री मंत्रालय के प्रभारी थे।’ उन्होंने कहा, ‘वह नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते क्योंकि घोटाला उनकी नाक के नीचे हुआ।’ रामदेव ने कहा, ‘पूरा देश यह देखेगा कि अपनी (प्रधानमंत्री की) नैतिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए क्या वह जांच के आदेश देंगे। पूरा देश जानना चाहता है कि हमारे प्रधानमंत्री कितने नैतिक हैं।’ 

No comments:

Post a Comment