News

Wednesday 7 March 2012

हरियाणा में जाट हुए हिंसक, सेना लगी

cleanmediatoday.blogspot.com
हरियाणा में जाट हुए हिंसक, सेना लगी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
हिसार: 7 मार्च: (सीएमसी) हरियाणा में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय का आंदोलन तनावपूर्ण हो गया है। हजारों जाट प्रदर्शनकारियों के सड़कों और रेलपटरियों पर धरना देकर यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने के कारण बुधवार को प्रदेश के जिलों हिसार, जींद और भिवानी की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घेराबंदी कर दी। बाद में हालात को और बिगड़ते देखकर स्थिति संभालने के लिए सेना को बुला लिया गया है। 
गौरतलब है कि एक दिन पहले पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को दिल्ली जाने वाले नैशनल हाईवे और रेलपटरियों को जाम कर रखा है। 
जानकारी के मुताबिक, चण्डीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर रामायेन और मैहर गांवों के नजदीक प्रदर्शनकारियों से रेलपटरियां खाली कराने के प्रयास में मंगलवार को 20 साल के संदीप नाम के युवक की मौत हो गई थी। 

No comments:

Post a Comment