News

Friday 23 March 2012

बिहार वासियों का हक मार रहा केंद्र: नीतीश

cleanmediatoday.blogspot.com
 
बिहार वासियों का हक मार रहा केंद्र: नीतीश
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पटना: 23 मार्च: (सीएमसी)  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र बिहार के लोगों की हकमारी कर रहा है और इसके लिए जनता हिसाब चुकता कर लेगी। बिहार के 100 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिवसीय मुख्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, ‘केंद्र द्वारा बिहार को छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया जा रहा है। यदि बिहार की हकमारी करेंगे तो जनता हिसाब किताब चुकता कर लेगी।’
केंद्र पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा, ‘बिहार के चारों ओर बाधाएं ही बाधाएं हैं, लेकिन अपनी युवा शक्ति और मेहनतकश लोगों के बूते राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है। बिजली के लिए राज्य को कोल लिंकेज नहीं दिया जा रहा है। बरौनी सरकारी क्षेत्र का बिजली घर है, लेकिन केंद्र उसके लिए भी कोल ब्लाक नहीं दे रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘राज्य ने बरौनी की परियोजना के आधुनिकीकरण कर 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करना चाहता है लेकिन उसके लिए मना किया जाता है। राज्य के बिजली मंत्री कोल ब्लाक के लिए दिल्ली गए, निराश होकर लौटे। क्या बिहार इसी प्रकार अंधेरे में डूबा रहेगा? 2005 में जब राजग सरकार बनी उस समय बिहार का बिजली उत्पादन शून्य मेगावाट था। शायद ही देश में ऐसा कोई राज्य होगा।’

No comments:

Post a Comment