News

Saturday, 3 March 2012

अंतिम राउंड में साठ फीसदी मतदान

cleanmediatoday.blogspot.com

अंतिम राउंड में साठ फीसदी मतदान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लखनऊ: 3 फरवरी: (सीएमसी)  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम 
चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया। इस चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच 60 
फीसदी मतदान हुआ।

सातवें चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड क्षेत्र के 10 जिलों की 60 सीटों पर 
मतदान हो रहा है। इस चरण में कई दिग्गजों सहित कुल 962 उम्मीदवारों की किस्मत 
का फैसला होना है। इस चरण में जिन 10 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें लखीमपुर 
खीरी, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, भीमनगर, बदायूं, पीलीभीत और 
अमरोहा शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह हल्की सर्दी के कारण धीमी 
शुरूआत हुई लेकिन जैसे-जैसे तापमान और दिन चढ़ रहा है, मतदान केंद्रों पर लोगों की 
संख्या में इजाफा होता गया।

No comments:

Post a Comment