News

Sunday 18 March 2012

गद्दाफी का खुफिया प्रमुख सेनूसी गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
 
गद्दाफी का खुफिया प्रमुख सेनूसी गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नौकचोट: 18 मार्च: (सीएमसी)  लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी के शासन में खुफिया विभाग के प्रमुख रहे अब्दुल्लाह सेनूसी को पश्चिमी अफ्रीकी देश मॉरिटानिया की राजधानी नौकचोट में गिरफ्तार किया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वेबसाइट ‘अलजजीरा’ के मुताबिक, मॉरिटानिया के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बताया कि सेनूसी माली के फर्जी पासपोर्ट पर केसब्लांका से नौकचोट हवाई अड्डे पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं, लीबिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता साद अल-शिलमानी ने कहा कि सेनूसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि 62 वर्षीय सेनूसी को गद्दाफी का दाहिना हाथ समझा जाता था। पिछले साल लीबिया में करीब नौ महीने तक चले संघर्ष के बाद जहां विद्रोहियों ने गद्दाफी की हत्या कर दी। वहीं, राजधानी त्रिपोली पर विद्रोहियों का कब्जा हो जाने के बाद से सेनूसी फरार थे। देश में विद्रोह के दौरान मानवाधिकारों को कुचलने पर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने गत जून में सेनूसी, गद्दाफी और उनके पुत्र सैफ अल-इस्लाम को युद्ध अपराधी घोषित किया था।

No comments:

Post a Comment