News

Wednesday 21 March 2012

भूकंप से थर्राया मेक्सिको, इंडोनेशिय़ा

cleanmediatoday.blogspot.com
भूकंप से थर्राया मेक्सिको, इंडोनेशिय़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मेक्सिको सिटी: २१ मार्च: (सीएमसी)  मेक्सिको और इंडोनेशिया के पापुआ में मंगलवार को भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता क्रमश: 7.6 और 6.2 मापी गई।
राजधानी मेक्सिको सिटी में भूकम्प से हिलती इमारतों और लोगों के अपनी जान बचाने के भागने-दौड़ने के बीच अफरा-तफरी फैल गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के हवाले से बताया है कि भूकम्प का केंद्र जमीन में 17.5 किलोमीटर की गहराई पर था। यूएसजीएस के मुताबिक ग्विरेरो प्रांत के प्रशांत तट पर एकेपुलेको पर्यटक रिसॉर्ट के पूर्व में 193 किलोमीटर की दूरी पर भूकम्प का केंद्र था।
इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में आज 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया। हालांकि, कोई सूनामी चेतावनी नहीं जारी की गई है और न ही किसी तरह का नुकसान होने की खबर है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप जीएमटी समयानुसार 17 बजकर 56 मिनट पर आया। भूकंप आईरियन जाया में जायापुरा के 154 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पश्चिम में तथा 66.9 किलोमीटर की गहराई में आया। 

No comments:

Post a Comment