cleanmediatoday.blogspot.com
सीबीआई ने की अंबुमणि रामदास से पूछताछ
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
चेन्नई: 12 मार्च: (सीएमसी) हत्या के एक मामले में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस और राजनीतिक दल पट्टाली मक्कल काची के अध्यक्ष उनके पिता एस रामदॉस से पूछताछ की है ।
सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के वाणिज्य कर मंत्री सीवी षणमुगम के एक रिश्तेदार की हत्या के मामले में पीएमके अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सीबीआई ने पूछताछ की है ।
उन्होंने बताया कि जहां पीएमके अध्यक्ष से सीबीआई ने रविवार शाम पूछताछ की वहीं अंबुमणि रामदॉस से कुछ दिनों पहले पूछताछ की गयी थी ।
षणमुगम के रिश्तेदार मुरुगनंधम की आठ मई 2006 को एक सशस्त्र गिरोह ने हत्या कर दी थी । हत्या करने वाले गिरोह ने तिंदिवनम स्थित घर पर षणमुगम पर हमला किया था । षणमुगम की जान बचाने के क्रम में मुरुगनंधम की मौत हुई । षणमुगम विल्लुपुरम जिले में अन्नाद्रमुक के कद्दावर नेता माने जाते हैं ।
इस हमले की वजह षणमुगम और पीएमके के बीच की सियासी रंजिश बतायी जाती है । पिछले महीने सीबीआई ने इस मामले में रामदॉस के भाई श्रीनिवासन से भी पूछताछ की थी ।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर महीने में मद्रास हाईकोर्ट ने हत्या के इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
No comments:
Post a Comment