News

Saturday, 10 March 2012

साठ के दशक के सदाबहार हीरो थे जाय- अमिताभ

cleanmediatoday.blogspot.com
साठ के दशक के सदाबहार हीरो थे जाय- अमिताभ 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 10 मार्च: (सीएमसी)  सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने के जाने माने अभिनेता जॉय मुखर्जी को 60 के दशक का प्रमुख सितारा बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने ट्विट किया है, ‘जॉय मुखर्जी गुजर गए, अपने समय के प्रमुख व्यक्ति और सितारे उनके परिवार के सदस्यों के लिए संवेदनाएं और प्रार्थना।’
जॉय का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार सुबह लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। जॉय के भाई देव ने कहा कि उनके भाई उनकी नैतिक ताकत थे।
उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन भाई, एक अच्छे मित्र और एक लाजवाब अभिनेता थे। वह मेरे मददगार थे। वह मेरी नैतिक ताकत थे।’ 

No comments:

Post a Comment