News

Thursday 1 March 2012

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता: 1 मार्च: (सीएमसी)  राजधानी कोलकाता में कथित रूप से यातायात पुलिस के एक अधिकारी पर हमला और यातायात बाधित करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे आकाश बनर्जी और तीन अन्य को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
पहले इस बात को मामूली घटना बताने वाले शहरी विकास मंत्री फिरहद हाकिम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब इस घटना के बारे में सुना तो उन्होंने आकाश को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसके बाद वह दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गईं।
अपने भतीजे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने कहा, मेरा खुद का कोई परिवार नहीं है। मैं पूरी जनता को अपना परिवार मानती हूं। यदि कोई अपराध करता है तो उसे सजा भुगतनी होगी।
आकाश पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की गैर जमानती धारा-353, जमानती धाराओं 341 एवं 323 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा-353 (ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी पर हमला) के तहत अधिकतम दो वर्षो की सजा हो सकती है।
आकाश को वाटगुंगे पुलिस स्टेशन में रखा गया है और उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment