News

Thursday, 1 March 2012

ड्राइवर ही निकला पत्रकार का हत्यारा

cleanmediatoday.blogspot.com
ड्राइवर ही  निकला पत्रकार का हत्यारा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

भोपाल: 1 मार्च: (सीएमसी)   पत्रकार चंद्रिका राय हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए विशेष कार्य बल [एसटीएफ] एवं अपराध अनुसंधान विभाग [सीआईडी] ने उनके निजी वाहन चालक रमेश यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर एवं अन्य सामान बरामद किए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [एसटीएफ] संजय चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [सीआईडी] एम आर कृष्णा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि गरीबी एवं पैसों की तंगी की वजह से वाहन चालक यादव ने राय एवं उनके परिवार की हत्या की थी। उसे अपने भाई की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि वह इतनी आसानी से पकड़ा नहीं जाता, लेकिन हत्या के अगली ही शाम उसने राय के एटीएम कार्ड से शहडोल में यूनियन बैंक एटीएम से तीन हजार रूपए निकाले और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तलाशने से पकड़ा गया।
गौरतलब है कि जबलपुर के उमरिया में पत्रकार चंद्रिका राय, उनकी पत्नी दुर्गा, पुत्र जलज एवं पुत्री निशा की गत 17 फरवरी की रात हुई थी।

No comments:

Post a Comment