News

Thursday 1 March 2012

ओएनजीसी शेयरों के लिए 8500 करोड़ की बोली

cleanmediatoday.blogspot.com
ओएनजीसी शेयरों के लिए 8500 करोड़ की बोली
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 1 मार्च: (सीएमसी)  ओएनजीसी में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए हुई नीलामी में गुरुवार को 29.22 करोड़ शेयरों के लिए करीब 8,500 करोड़ रुपए की बोली लगी। हालांकि, यह राशि कंपनी शेयरों के विनिवेश लक्ष्य 12,000 करोड़ रुपए के मुकाबले कम रही।
नीलमी के दिन के अंत तक कुल 29.22 करोड़ शेयरों की बोली लगी। स्टॉक एक्सचेंज अधिकारी ने बताया कि एनएसई में 19.92 करोड़ और बीएसई में 9.3 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी। अंतिम आंकड़े अभी दोनों शेयर एक्सचेंज की वेबसाइट पर आना बाकी है।
सरकार ने ओएनजीसी में अपने हिस्से के करीब 42.77 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव किया था जिसके लिए प्रति शेयर 290 रुपए न्यूनतम दाम तय किया गया है। कुल बोली करीब 8,500 करोड़ रुपए के लिए लगी और यह कुल पेशकश का 68.3 फीसद हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment