News

Friday 2 March 2012

seven securitymen killed in Nigeria

cleanmediatoday.blogspot.com
नाइजीरिया में सात सुरक्षाकर्मियों की हत्या
क्लीन मीडिया संवाददाता 

अबुजा: 2 मार्च: (सीएमसी)  नाइजीरिया के बायेलसा प्रांत में संयुक्त कार्यबल और मरीन पुलिसकर्मियों पर बंदूकधारियों के हमले में तीन सैनिकों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। जेटीएफ के ब्रास यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल ए मलिक भी मृतकों में शामिल हैं।
नाइजर डेल्टा इलाके में बायेलसा तेल बहुल क्षेत्र है। कुछ साल पहले जब युवाओं ने देश के तेल संपदा से आवंटन बढ़ाने की मांग थी तब यहां आतंकवादी गतिविधियां बड़े पैमाने पर हो रही थीं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेम्बे नदी में कल मरीन पुलिस जांच चौकी पर चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी। तीन घंटे बाद ओकपोएमा नदी में तीन सैन्य कर्मियों को मार डाला गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इन दोनों घटनाओं में बंदूकधारी नौका से पुलिस की जांच चौकी और सैन्य कर्मियों को ले जा रही नौका तक पहुंचे तथा अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में तीन सैनिकों और चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी। बायेलसा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता इमोकपै इगुएवोएन ने इस घटना की पुष्टि की है। 

No comments:

Post a Comment