cleanmediatoday.blogspot.com
चीन ने रखनी शुरू की दवा उत्पादन और वितरण पर निगरानी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
बीजिंग: 1 मार्च: (सीएमसी) नकली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए चीन ने दवा उत्पादन और वितरण की पूरी प्रक्रिया की इलेक्ट्रानिक तरीके से निगरानी रखने का फैसला किया है। देश के खाद्य एवं दवा सुरक्षा क्षेत्र के नियामक ने कहा कि चीन में यह व्यवस्था 2015 से लागू होगी।
खाद्य एवं दवा प्रशासन (एसएफडीए) ने पांच साल की दवा निरीक्षण योजना में कहा कि यह प्रणाली वैसे तो 2006 में शुरू की गई थी। इस साल फरवरी तक 56,000 तरीके की दवाइयां इसके दायरे में थीं। वर्ष 2015 तक इसके दायरे में 1,19,000 तरीके की और दवाइयां आ जाएंगी।
एसएफडीए ने कहा कि निगरानी प्रणाली से दवाओं पर समयानुसार और प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जा सकेगा। इससे बाजार में नकली दवाइयों को आने से भी रोका जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment