News

Thursday 1 March 2012

Violence in Maldive from Parliament to road

cleanmediatoday.blogspot.com
मालदीव में संसद से रोड तक हिंसा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

माले: 1 मार्च: (सीएमसी) मालदीव में नए सिरे से हिंसा भड़क गई है और ताजा हिंसा की चपेट में संसद भी आ गई है जिसका आज से सत्र शुरू होना था। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के समर्थकों ने पुलिस पर हमला किया और राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन को अपना उद्घाटन भाषण देने से रोक दिया। नशीद के छोटे भाई नाजिम सत्तार को अन्य 17 समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया है।
वहीद के आज संसद भवन में पहुंचने से पहले ही नशीद की मालदीवियाई डेमोक्रेटिक पार्टी  (एमडीपी) के सदस्यों ने उनके आसन तथा उनके कैबिनेट के मंत्रियों के आसनों को हटा दिया और उनके इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। संसद सत्र का उद्घाटन वहीद के भाषण से होना था लेकिन हंगामे के कारण उसमें देरी हुई । पीपुल्स मजलिस (संसद) के भीतर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था लेकिन कुछ एमडीपी प्रदर्शनकारी अवरोधकों को तोड़ते हुए सुरक्षा जोन में घुसपैठ कर गए।
एमडीपी प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के कारण कुछ पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करने के आदेश नहीं दिए गए थे।

1 comment: