cleanmediatoday.blogspot.com
सबसे बड़े पेंगुइन के जीवाश्म मिले
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 1 मार्च: (सीएमसी) वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे बड़े पेंगुइन का जीवाश्म मिलने का दावा किया है। ये पक्षी 2.7 करोड़ साल पहले न्यूजीलैंड में पाए जाते थे। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पक्षी की उंचाई 4.2 फुट थी और वह आज के दौर के पेंगुइन से पतला था। इसके पंख और चोंच बड़े थे।
‘लाइव साइंस’ के मुताबिक इस पेंगुइन को शोधकर्ताओं ने ‘कारिउकू’ नाम दिया है। उनका कहना है कि जीवाश्म मिलने से पेंगुइन के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। शोधकर्ताओं ने कहा कि उस दौर में ज्यादातर न्यूजीलैंड जलमग्न था और आज के पर्वत उसी समुद्री क्षेत्र से निकले हैं। जलक्षेत्र में ही पेंगुइन पाए जाते हैं और उस वक्त का माहौल पूरी तरह से इनके अनुकूल था।
vaigyaniko ne to gajab kar dikhaya h.
ReplyDelete