cleanmediatoday.blogspot.com
करमापा ने किया विश्व शांति का आह्वान
क्लीन मीडिया संवाददाता
गया: 2 मार्च: (सीएमसी) बौद्ध धर्म के 17 वें करमापा उज्ञेन
त्रिनले दोरजे ने 29 वें काग्यू मोलनम पूजा का शुभारंभ करते
हुए विश्वशांति का आह्वान किया है। तेरगा मोनास्ट्री के बगल में
बने भव्य पंडाल में 17 वें करमापा ने पूजा में शामिल सभी
श्रद्धालुओं को विश्वशांति में अपनी भूमिका सुनिश्चित कराने का
सामूहिक संकल्प कराया और 29 वें काग्यू मोनलम पूजा के
उद्देश्य की जानकारी दी।
आठ मार्च तक चलने वाली इस पूजा में देश विदेश से हजारो
श्रद्धालुओ आये है जो काग्यू मोनलम पूजा में करमापा को सुन
रहे है।
कुछ श्रद्धालुओ ने गया से आने और जाने के लिए यातायात
साधनों के कम होने की बात को प्रशासन से अवगत कराया है।
क्लीन मीडिया संवाददाता
गया: 2 मार्च: (सीएमसी) बौद्ध धर्म के 17 वें करमापा उज्ञेन
त्रिनले दोरजे ने 29 वें काग्यू मोलनम पूजा का शुभारंभ करते
हुए विश्वशांति का आह्वान किया है। तेरगा मोनास्ट्री के बगल में
बने भव्य पंडाल में 17 वें करमापा ने पूजा में शामिल सभी
श्रद्धालुओं को विश्वशांति में अपनी भूमिका सुनिश्चित कराने का
सामूहिक संकल्प कराया और 29 वें काग्यू मोनलम पूजा के
उद्देश्य की जानकारी दी।
आठ मार्च तक चलने वाली इस पूजा में देश विदेश से हजारो
श्रद्धालुओ आये है जो काग्यू मोनलम पूजा में करमापा को सुन
रहे है।
कुछ श्रद्धालुओ ने गया से आने और जाने के लिए यातायात
साधनों के कम होने की बात को प्रशासन से अवगत कराया है।
No comments:
Post a Comment