News

Friday 16 March 2012

नहीं चाहिए जेड प्लस सुरक्षा: पार्रिकर

cleanmediatoday.blogspot.com
 

नहीं चाहिए जेड प्लस सुरक्षा: पार्रिकर
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पणजी: 16 मार्च: (सीएमसी)  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने उन्हें प्रस्तावित की गई जेड प्लस सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया और अन्य मंत्रियों को दी गई विशिष्ट सुरक्षा को कम करने या हटाने का फैसला किया।
अधिकारियों ने आज कहा कि यह फैसला सुरक्षा समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक पर्रिकर के गोवा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के पश्चात मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सप्ताह के शुरुआत में हुई।
बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री का मानना है कि उन्हें चुनने वाले लोगों से उन्हें डरना नहीं चाहिए।’ फिलहाल मुख्यमंत्री के पास ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा है जिसके तहत उन्हें बिना वाहन के एक पुलिस अधिकारी मिलता है।
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर अन्य सभी मंत्रियों की सुरक्षा को भी ‘वाई’ सुरक्षा पर लाया जा रहा है। जिन मंत्रियों के पास कई निवास हैं वे सिर्फ दो पर सुरक्षा इंतजाम कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment